ज्ञान भंडार

जान देने रेलवे पटरी पर लेटा प्रेमी जोड़ा, युवक की मौत, युवती घायल

young_suicide_train1o_2015103_103234_03_10_2015इंदौर। एमआर 10 रेलवे क्रासिंग पर शनिवार सुबह एक प्रेमी जोड़ा रेल पटरी के आगे लेट गया, जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती के सिर में चोट आई है। वहां से गुजर रहे एक व्‍यक्ति ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक की लाश बरामद की और युवती बेहोश पड़ी मिली।

युवती को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्‍पताल भेजा गया। होश में आई युवती ने अपना नाम पूजा सोनी निवासी सुंदर नगर और मृतक युवक का नाम शेखर पवार बताया। सिर में चोट की वजह से युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसने बताया कि वे दोनों मरने के लिए पटरियों पर लेटे थे, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button