![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2014/10/chinhat-accident.jpg)
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र में गुरुवार तड़के अजमेर से देवा शरीफ जा रही बस को चेकिंग के लिए आरटीओ ने रोक लिया। तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। तेज ठोकर के कारण बस आगे खड़ी आरटीओ की बोलेरो में टक्करा गई। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें ट्रामा व राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित का आरोप है कि मौजूद आरटीओ व उनके साथ के कर्मियों द्वारा कागजात व हजारों की नगदी भी लूट ले गये। पीड़ित की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर ली है।
अम्बेडकर नगर के टांडा अलीगंत निवासी बस चालक मो0 आरवीन ने बताया कि 21 अक्टूबर को वह श्रावस्ती के बदलापुर बेगमपुर से 74 श्रृद्वालुओं को बस में लेकर धार्मिक स्थल पर निकले थे। बहराइच, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, पानीपत, दिल्ली, जयपुर, अजमेर, लखनऊ होते हुये बाराबंकी स्थित देवा शरीफ जा रहे थे। गुरुवार तड़के बस फैजाबाद रोड़ स्थित आनन्द मोटर्स के पास पहुंची थी, तभी आरटीओ का दस्ता बस को ओवरटेक कर बस रोक ली। मो0 आरवीन बस के कागजात आरटीओ दस्ते को दिखा ही रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही ट्रक ने उनकी बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस के परखचे उड़ गये और आगे खड़ी आरटीओ की बोलेरो भी उसकी चपेट में आ गई। हादसे में श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना स्थित बहोरवा गांव निवासी हैदर अली की पत्नी हफीजन (50) व मुस्ताक अहमद की पत्नी हनीफा (55) की मौके पर मौत हो गयी।