जालंधर में पहुंची वैक्सीन की खेप, इन 31 जगहों पर लग रही कोविडशील्ड की डोज
जालंधर। पंजाब में कोरोना के रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन जारी है। भारत में वैक्सीनेशन के मामले में राज्य तीसरे स्थान पर है। ऐसे में जालंधर में वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए वैक्सीन की खेप पहुंच चुकी है। जिले में रविवार देर शाम कोविडशील्ड वैक्सीन की 22 हजार डोज पहुंच चुकी हैं। जिसके बाद उसे जिले में सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में भेजा गया है।
शहर की 31 जगहों पर कोविडशील्ड और 4 जगहों पर मोबाइल टीमें कोवैक्सीन की डोज लगा रही हैं। इसलिए अब प्रशासन ने 18 साल से बड़ी उम्र के लोगों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है ताकि लोग वहां पहुंचकर अपना वैक्सीनेशन करवा सकें। ध्यान देने वाली बात है कि जालंधर राज्य में वैक्सीनेशन की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है, जहां 7,58,425 डोज वैक्सीनेशन के लोगों को लग चुके हैं।
31 जगहों पर लगेंगी कोविडशील्ड
गगन पैलेस, मूलराज रोड, जालंधर कैंट – 200 डोज
छोटा बाजार शेखां नजदीक सूरी सन्स – 150 डोज
चौधरी एंड कंपनी इंडस्ट्रियल एरिया -100 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर पठानकोट बाईपास – 1100 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, रहमानपुर – 600 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर जमशेर – 300 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, खांबड़ा – 600 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, भैय्या मंडी चौक – 800 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, जेल चौक – 1500 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, जालंधर कैंट – 700 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, चौका – 800 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, सफीपुर – 300 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, फोलड़ीवाल – 300 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, रूरल – 200 डोज
वार्ड 71, पार्षद आफिस नजदीक ICICI बैंक, मकसूदां – 150 डोज
चिंतपूर्णी मंदिर – 200 डोज
मैजिक जिम, कालिया कॉलोनी – 150 डोज
थापरा बगीची सोढ़ल नगर, नजदीक सोढ़ल चौक – 150 डोज
शिव मंदिर, ओल्ड बेअंत नगर, नजदीक PAP रामा मंडी – 150 डोज
वार्ड 14, धर्मपुरा, बैक साइड नाज शॉपिंग कांप्लेक्स – 150 डोज
डॉ. वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट नजदीक गुरुद्वारा बैकसाइड सरकारी स्कूल, लद्देवाली – 150 डोज
विश्वकर्मा मंदिर, न्यू हरबंस नगर – 200 डोज
श्री अद्वैत स्वरूप आश्रम, निजात्म नगर – 250 डोज
कोट किशनचंद, मानव सहयोग सोसाइटी – 200 डोज
न्यू आबादी जल्लोवाल, नजदीक माडल हाउस – 200 डोज
लाडोवाली रोड, कीर्ति नगर – 250 डोज
रेलवे अफसर रेस्ट हाउस, अल्फा महेंद्रो फाउंडेशन – 200 डोज
बाबा तेजा सिंह राधा स्वामी ट्रस्ट, बस्ती दानिशमंदा – 300 डोज
माता चिंतपूर्णी मंदिर, माई हीरां गेट – 200 डोज
कलसी मैटल वर्क्स – 200 डोज
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, मास्टर तारा सिंह नगर – 200 डोज
एक्टिव टूल्स, रंधावा मसंदा – 200 डोज
DPR ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज – 200 डोज
फ्रीवैल स्पोर्ट्स प्रा. लि. लेदर कांप्लेक्स, कपूरथला रोड – 200 डोज
4 जगहों पर लगेंगे कोवैक्सिन के टीके
अपोलो टायर्स ट्रांसपोर्ट नगर – 150 डोज
आरके वैष्णो ढ़ाबा, नकोदर रोड- 150 डोज
CT इंस्टीट्यूट मकसूदां – 120 डोज
राधास्वामी सत्संग ब्यास सेंटर, मकसूदां – 250 डोज