राष्ट्रीय

जावडेकर ने संभाला कार्यभार, ईरानी पर टिप्पणी करने वाले सांसद को लिया आड़े हाथों

Prakash Javadekarनई दिल्ली : प्रकाश जावडेकर ने आज शिक्षा मंत्री (एचआरडी) के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनौतियों को अवसर में बदलना ही उनका मुख्य मकसद होगा. इससे पहले उन्होंने कहा था कि मोदी जी की नीति को ही आगे ले जाना है. उन्होंने कहा था कि वे सबके सहयोग से काम करेंगे. इस बीच प्रकाश जावडेकर ने जेडीयू सांसद अली अनवर के उस विवादित बयान पर प्रतिक्रिया भी दी है. जिसमें, उन्होंने स्मृति ईरानी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. अनवर ने कहा था किकि ‘अच्छा हुआ स्मृति को कपड़ा मंत्रालय दिया गया है, कम से कम तन ढकने के काम आएगा.’इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार जावडेकर ने कहा कि ‘इससे खराब टिप्पणी आजतक उन्होंने नहीं सुनी थी.’ उन्होंने इसके अलावा ज्यादा टिप्पणी नहीं की और फिर मंत्रालय के कामों में जुट गए. उन्होंने कहा कि जल्द ही अधिकारियों के साथ बैठक कर के वे नीतियों पर काम करना शुरू कर देंगे.
इसके बाद इसे लेकर काफी बवाल मचा था. जिस अंदाज में अनवर ने यह बात कही थी वह ‘चुटकी’ लेने जैसी थी. पर अब उन्हें बयान महंगा पड़ा है. हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर यू-टर्न ले लिया और कहा था कि उन्होंने यह बात लोगों के लिए कही थी. गौरतलब है कि प्रकाश जावडेकर ही मोदी मंत्रिमंडल के इकलौते चेहरे हैं जिन्हें प्रमोशन मिला है. जावडेकर को पर्यावरण मंत्रालय में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से कैबिनेट मंत्री बना दिया गया हैं. जबकि, उनके मंत्रालय में पहले स्मृति ईरानी मंत्री थी. जिन्हें अब कपड़ा मंत्रालय का कार्य़भार दिया गया है. बताया जा रहा था कि इससे स्मृति ईरानी नाराज हैं. लेकिन, जावडेकर ने कार्यभार ग्रहण करने से पहले बुधवार को ईरानी से उनके घर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद ही ईरानी ने मंत्रालय फेरबदल पर पहली प्रतिक्रिया दी थी. यह प्रतिक्रिया फैसले के एक दिन बाद आई थी. ऐसे में यह मुलाकात अहम मानी जा रही थी.

Related Articles

Back to top button