राष्ट्रीय

जज बोले, वादा करो अब याचिकाएं दायर नहीं करोगे

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने एक फरियादी से सुप्रीम कोर्ट में वायदा कराया कि वह भविष्य में किसी भी कोर्ट में याचिका दायर नहीं करेगा। यदि उसने अपना वादा तोड़ दिया तो उसे जेल जाना होगा। फरियादी ने सुप्रीम कोर्ट से वायदा किया। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस पर लगा 5 लाख का जुर्माना माफ कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की कोर्ट में मुजफ्फरनगर के उमेद अली त्यागी ने उप्र 16 याचिकाएं दायर की थी। हाई कोर्ट ने 4 जुलाई को अवमानना का दोषी करार देते हुए उस पर 5 लाख का जुर्माना लगाया था। हाईकोर्ट का कहना था कि फरियादी बार-बार रिट पिटीशन लगाकर कोर्ट का समय बर्बाद कर रहा है। फरियादी ने जुर्माना निरस्त कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने फरियादी से भविष्य में याचिकाएं दायर नहीं करने का वायदा लेकर, जुर्माने की राशि माफ कर दी है।

 

Related Articles

Back to top button