मनोरंजन
जाह्नवी कपूर को मिली रेप की धमकी तो अर्जुन ने दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले- ‘तुम्हारी मां-बहन को…’

जाह्नवी कपूर हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं । यहां उन्होंने बताया कि ‘कॉफी विद करण सीजन 6’ में जाने के बाद उनकी बड़ी बहन अंशुला को रेप की धमकियां मिलने लगी थीं । दरअसल, जाह्नवी कपूर अपने भाई अर्जुन के साथ करण जौहर के इस टॉक शो में गई थीं । यहां एक गेम शो जीतने के लिए जाह्नवी ने अंशुला को कॉल किया था ।
कॉल पर अंशुला, जाह्नवी की मदद करने में असमर्थ रही थीं, जिस कारण अर्जुन ने जीत हासिल कर ली थी। लोगों ने एपिसोड के बाद इस क्लिप पर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू किए और कहने लगे कि अंशुला ने दिखा दिया कि वो अर्जुन कपूर की ही बहन हैं।
अगर उन्हें जाह्नवी से प्यार होता तो वो उनकी मदद करती। यह बात धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि अंशुला को रेप की धमकियां तक मिलने लगीं। अब अर्जुन ने बहन अंशुला को रेप की धमकियां देने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है । अर्जुन ने देर रात ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया ।

उन्होंने लिखा, ‘कॉफी विद करण पर जो हुआ उसमें अंशुला को घसीटना और उसे बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है। मेरी बहन को लेकर जो बातें कही जा रही हैं, उसके बाद मुझे किसी प्रकार की मर्यादा की चिंता नहीं रही है। मैं ऐसे ट्रोलर्स को चुनौती देता हूं, जो मेरी बहन को चोट या परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।’
अर्जुन आगे कहते हैं, ‘मुझे पूरी उम्मीद है आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी भी दो-चार नहीं होना पड़ेगा, जैसी धमकियां आप मेरी बहन को दे रहे हैं।’बता दें जाह्नवी कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ वाले मामले पर सफाई देते हुए मीडिया को बताया है कि अंशुला कॉल पर कन्फ्यूज हो गई थीं और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। इसी वजह से वो मेरी मदद नहीं कर पाईं ।