स्पोर्ट्स

जिम्बाब्वे की जगह जनवरी में श्रीलंका से टी 20 सीरीज खेलेगा भारत

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट ने घोषणा की है कि श्रीलंकाई टीम जनवरी 2020 में भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर लंकाई टीम भारत के खिलाफ तीन टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी।

आईसीसी ने जिम्बाब्वे के संस्पेंशन के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों को सीरीज के लिए आमंत्रित किया था। श्रीलंका क्रिकेट ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है बोर्ड ने साफ कर दिया है कि वह भारत दौरे पर आने के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने बयान में कहा, आईसीसी द्वारा जिंबाब्वे के निलंबन को देखते हुए बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की श्रृंखला के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका क्रिकेट ने प्रतिनिधित्व की पुष्टि कर दी है। बोर्ड के प्रशासन में सरकारी हस्तक्षेप के कारण आईसीसी ने इस साल जुलाई में जिंबाब्वे क्रिकेट को निलंबित कर दिया था जिसके कारण इस सीरीज पर संदेह के बादल छा गए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (आईसीसी) ने 18 जुलाई को जिम्बाब्वे क्रिकेट को सस्पेंड कर दिया था। आईसीसी ने खेल प्रशासन में सरकार के अत्यधिक दखल के बाद यह फैसला लिया था। आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से फैसला किया था कि आईसीसी का पूर्ण सदस्य जिम्बाब्वे क्रिकेट उसके संविधान के अनुच्छेद 2.4 (सी) और (डी) का उल्लंघन कर रहा था जिसके अनुसार स्वतंत्र और लोकतांत्रिक चुनाव की प्रक्रिया मुहैया कराना सदस्यों का कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button