फीचर्ड
जियो फिर से तहलका मचाने को तैयार, मिलेगा 3 महीने फ्री इंटरनेट !

जियो के बार फिर से अपने फ्री ऑफर के साथ तहलका मचाने को तैयार है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जल्द ही दिल्ली में जियो ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू करने जा रहा है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। खबर है कि अगले दो सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में जियो की अल्ट्रा हाइस्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस शुरू हो जाएगी।

अगर वाकई ऐसा होता है तो एयरटेल की मुसीबत बढ़ सकती है। एयरटेल भी दिल्ली-एनसीआर में फ्री इंटरनेट के साथ ब्रॉडबैंड सर्विस दे रहा है। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब जियो ब्रॉडबैंड की रिपोर्ट लीक हुई है। इससे पहले भी कई सारी रिपोर्ट्स सामने आई हैं, हालांकि इस मामले पर जियो की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।