दस्तक टाइम्स एजेंसी/ब्रासीलिया : विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रमुख ने चेतावनी दी है कि जीका के खिलाफ लड़ाई लंबी और जटिल रहेगी। जीका एक मच्छर जनित विषाणु है जिसे जन्म संबंधी गंभीर विकार की समस्या से जुड़ा माना जाता है।
डब्ल्यूएचओ की प्रमुख मार्गरेट चान ने कल बाज्रील की राजधानी ब्रासीलिया में कहा कि जीका वायरस और एडीज एजिप्टी मच्छर से निपटना बहुत मुश्किल और जटिल होगा। उन्होंने कहा कि हमने अतीत में डेंगू और चिकनगुनिया के प्रकोप से सबक सीखे हैं, इसलिए हमें और मामले दिखाई देने का अनुमान लगाना चाहिए, हमें यह अनुमान लगाना चाहिए कि यह एक लंबी यात्रा होगी। सक्रिय जीका संक्रमण के मामले 28 देशों और अमेरिकी एवं कैरेबियाई क्षेत्रों में देखने को मिले हैं। इससे सर्वाधिक प्रभावित ब्राजील में 15 लाख मामले सामने आए हैं। जीका वायरस से लड़ने के लिए फिलहाल कोई उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है।