स्पोर्ट्स

जीतने के बाद विराट ने की पूरी टीम की तारीफ, बोले- सभी को है गर्व

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि आने वाले वर्षों में विश्व क्रिकेट में टीम के दबदबे के लिए प्रत्येक खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। भारत ने न्यू जीलैंड को पांचवें और अंतिम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सात रन से हराकर सीरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ किया।

कोहली ने कहा, ‘हम सभी को अपा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। यह खिलाड़ियों के नजरिए को सामने लाने के बारे में है, जिस तरह से आप सोचते हैं, उस तरीके से तैयारी करें। खिलाड़ी इसे महसूस कर रहे हैं और उन्हें पता है कि टीम को हर बार उनसे 120 प्रतिशत की जरूरत होती है।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आप इसी तरह से जीत का तरीका ढूंढ सकते हैं। हमारे मामले में पिछले दो-तीन वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। हमने नतीजे देखे हैं। जाहिर है हम हर मैच नहीं जीत सकते लेकिन इस तरह के करीबी मुकाबलों में मिली जीत एकतरफा जीत से ज्यादा खुशी देती है।’

कोहली को इस मैच से विश्राम दिया गया था। कप्तानी की कमान रोहित शर्मा ने संभाली लेकिन बल्लेबाजी के समय वह चोटिल हो गए और क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतर सके। उनकी गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल की अगुआई में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की।

कोहली ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमने जिस तरह से खेला उस पर वास्तव में सभी को गर्व है। यह जीतने के तरीके खोजने के बारे में है। रोहित की दुर्भाग्यपूर्ण चोट के बाद आज ये सभी युवा मैदान पर थे और उन्होंने साथ मिलकर दबाव की स्थिति को अच्छे से संभाला।’

Related Articles

Back to top button