…जी हा सनी लियोनी ने अपनी पहली कमाई से छुड़ाया था मां का मंगलसूत्र
![...जी हा सनी लियोनी ने अपनी पहली कमाई से छुड़ाया था मां का मंगलसूत्र](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/sunny_555_071818015759-1.jpg)
सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ चर्चा में हैं. इसे सनी की बायोपिक कहा जा रहा है जिसमें उन्होंने खुद एक्टिंग भी की है. कई लोग इस सीरीज को सनी की इमेज चमकाने की कोशिश के तौर पर भी देख रहे हैं. वैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज वेब सीरीज में सनी की जिंदगी के कई ऐसे किस्से सामने आए हैं जिनके बारे में अब तक ज्यादा जानकारियां नहीं थीं. ऐसा ही एक किस्सा एडल्ट मैगजीन से सनी की पहली कमाई का है.
सनी लियाेनी, एक्टिंग करने से पहले एक एडल्ट स्टार थीं. उनका नाम करणजीत कौर था. सनी कैसे एडल्ट स्टार बनीं इन तमाम बातों का जिक्र उनकी बायोपिक में है.
वेब सीरीज में एक बेहद इमोशनल किस्सा है. ये किस्सा तब का है जब सनी “पेंटाहाउस” के लिए काफी बोल्ड फोटोशूट कराया था. सनी के परिवार की आर्थिक हालत खराब थी. उनके पिता की नौकरी जा चुकी थी. घर चलाने में सनी की मां को आर्थिक परेशानियों से जूझना पड़ता था. एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद उन्हें बोल्ड फोटोशूट के ऑफर मिल रहे थे. सनी असमंजश में थीं कि वो ये ऑफर करें या छोड़ दें.
इसी उधेड़बन में सनी ने अपनी मां को बाजार जाते देखा. उन्होंने मां का पीछा किया तो पाया कि वो मंगलसूत्र गिरवी रखने आई हैं. पहले तो सनी लियोनी को लगा कि मां शराब पीने की आदत की वजह से मंगलसूत्र गिरवी रखने आई हैं. लेकिन जब मां ने उन्हें घर के माली हालत और पिता के नौकरी छूटने की बात बताई तो वो परेशान हो गई. सनी की मां ने हिदायत दी कि वो पिता से इस बारे में चर्चा न करें. पैसे आते ही ये जुलरी छुड़ा लेंगी. जुलरी के बदले सनी की मां को 400 डॉलर मिले थे.
इस वाकये के बाद सनी लियोनी ने ऑफर एक्सेप्ट कर लिया. उन्हें एक हजार डॉलर मिले थे. अपनी पहली कमाई से सनी ने सबसे पहले गिरवी रखे मां के मंगलसूत्र को छुड़वाया था. इसके बाद सनी ने कई फोटोशूट किए और बहुत जल्द ही लोग उनके नाम को जानने लगे. हालांकि अभी तक सनी के मां-बाप को उनके इस काम के बारे में जानकारी नहीं मिली थी.
बता दें कि बायोपिक में सनी लियोनी एक पत्रकार अनुपम चौबे को इंटरव्यू देते नजर आती हैं. पोर्न स्टार बनने के बारे में सनी कहती हैं कि इसके लिए “गट्स” चाहिए. कपड़े उतारने के लिए भी मजबूत इरादों की जरूरत होती है. जब इस पर इंटरव्यूर सवाल उठाते हैं तो सनी जवाब देती हैं – फिर आप क्यों नहीं ट्राई कर लेते.
सनी लियोनी खुद अपने माता-पिता को बोल्ड फोटोशूट और अपने काम की जानकारी देती है. बायोपिक में सनी के भाई को भी दिखाया गया है.