साइट्रस फलों
जूते के अन्दर साइट्रस फलों के छिलके डाल देने से उनकी दुर्गन्ध दूर हो जाती है। इतना ही नहीं आपके बदबूदार जूतों से दिन भर अच्छी खुशबू भी आएंगी। इसके अलावा जूतों से बदबू हटाने के लिए आप उनके अंदर एक दो बूंदें लैवेंडर ऑयल की भी डालें। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल क्षमताएं होती हैं जिसकी वजह से जूतों से बदबू आना बंद हो जाता है।
गीले जूतों को सुखाएं
अगर बारिश में आपके जूते ज्यादा गीले हो गये हैं तो आप इन्हें हेयर ड्रायर से सुखा सकते हैं। इसके अलावा आप उन्हें रात भर पंखे के नीचे सुखाने के लिए रख दें।
रोज जुराब चेंज करें
जूतों की दुर्गंध दूर करने के लिए अपनी जुराब को रोज बदलें। रोज एक ही जुराब पहनने से पसीने की बदबू आने के साथ कई तरह के बैक्टीरिया भी आपके पैरों को घेर लेंगे। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है कि आप प्रतिदिन साफ जुराब पहनें|