जूलिया राबर्ट्स ‘मां’ बनने के लिए तैयार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/old-julia-roberts-wallpaper.jpg)
लॉस एंजेलिस। एक्ट्रेस जूलिया राबर्ट्स ने जल्द ही मां का किरदार निभाती नजर आएँगी। जूलिया ने आगामी फिल्म ‘वंडर’ में निभाने के लिए हामी भर दी है। यह इसी नाम के आर.जे पेलेसियो के उपन्यास पर अधारित है।
जूलिया राबर्ट्स युवा कलाकार के साथ आएँगी नजर
फिल्म में युवा कलाकार के रूप में नजर आने वाले जैकोब ट्रेम्ले ब्री लार्सन के साथ नजर आएंगे। इसमें वह ऑगी पुलमैन के रूप में किरदार निभा रहे हैं। ऑगी पुलमैन एक लड़का है, जिसका जन्म चेहरे की विकृति के साथ हुआ है। पहली बार ऑगी स्कूल के लिए जाएंगा।
वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोटर्स डॉट कॉम’ के मुताबिक, जूलिया राबर्ट्स मां के किरदार में नजर आएंगी। यह फिल्म स्टीफन चोवोस्की द्वारा निर्देशित होगी।
गौरतलब है कि यह उपन्यास 2012 में युवा पाठकों के लिए जारी हुआ था और इसके प्रकाशन के बाद लगभग इसकी 20 लाख प्रतियां बेची जा चुकी हैं।