National News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

गया रोडरेज केस: FSL रिपोर्ट से कंफर्म, रॉकी यादव की ब्रेटा पिस्टल से ही आदित्य को मारी गई थी गोली

एजेंसी/pistol_146319561880_650x425_051416085216गया रोड में ओवरटेक के मसले पर गोली मार कर आदित्य की हत्या करने के मामले में आरोपी रॉकी यादव का आर्म्स लाइसेंस रद्द किया जाएगा. जेडीयू एमएलसी मां मनोरमा देवी और आरजेडी से जुड़े स्थानीय दबंग पिता बिंदी यादव के बेटे रॉकी यादव की ब्रेटा पिस्तौल से आदित्य को गोली मारे जाने की पुष्टि हो गई है.

एफएसएल रिपोर्ट में हुई गोली की जांच
एफएसएल की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने उसका लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया. शुरुआती एफएसएल रिपोर्ट के मुताबिक रॉकी की ब्रेटा पिस्तौल से ही आदित्य को गोली मारी गई थी. एफएसएल ने इसकी पुष्टि की है.

गाड़ी में मौजूद तीसरा शख्स पकड़ से बाहर
इस बीच पुलिस रिमांड में सीआईडी और गया एसआईटी रॉकी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में रॉकी ने माना है कि उससे गलती हुई है. दूसरी ओर घटवना के वक्त रॉकी की गाड़ी में मौजूद तीसरे शख्स टेनी यादव को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Related Articles

Back to top button