करिअर

जेईई मेन तीसरे सत्र के नतीजे घोषित, जानें किस राज्य से रहे सबसे ज्यादा टॉपर्स

JEE Main 2021 Toppers: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने शुक्रवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2021 सत्र 3 का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। जिसमें से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अधिकतम, चार अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश दो सौ पर्सेंटाइल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से सबसे ज्याजा 4-4 टॉपर्स निकले हैं। इसके बाद दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 2-2 और बाकी राज्यों से 1-1 टॉपर हैं. टॉपर्स की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एनटीए जेईई मेन 2021 के स्कोर आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं।
जेईई मेन 2021 टॉपर्स की लिस्ट

करनम लोकेश (आंध्र प्रदेश)

दुग्गनेनी वेंकट पनीश (आंध्र प्रदेश)

पासा वीरा शिव (आंध्र प्रदेश)

कंचनपल्ली राहुल नायडू (आंध्र प्रदेश)

वैभव विशाल (बिहार)

अंशुल वर्मा (राजस्थान)

रुचिर बंसल (दिल्ली एनसीटी)

प्रवर कटारिया (दिल्ली एनसीटी)

हर्ष (हरियाणा)

अनमोल (हरियाणा)

गौरव दास (कर्नाटक)

पोलो लक्ष्मी साई लोकेश रेड्डी (तेलंगाना)

मादुर आदर्श रेड्डी (तेलंगाना)

वेलावली वेंकट कार्तिकेय साईं व्यधिक (तेलंगाना)

जोस्युला वेंकट आदित्य (तेलंगाना)

पाल अग्रवाल (उत्तर प्रदेश)

अमैया सिंघल (उत्तर प्रदेश)

JEE Main 2021 Result इन स्टेप्स से करें चेक

स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें।

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें।

Related Articles

Back to top button