जेएनयू विवाद : कन्हैया कुमार की पटियाला हाउस कोर्ट में आज फिर पेशी
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली: जेएनयू में राष्ट्र विरोधी कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए देशद्रोह और आपराधिक साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार जेएनयू के स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष कन्हैया को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपियों की पहचान के लिए कन्हैया से पूछताछ जरूरी
पिछली सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा था कि वह इस बात का पता लगाना चाहती है कि कहीं इनका किसी आतंकी संगठन से लिंक तो नहीं है। जेएनयू कैंपस में 9 फरवरी को एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र विरोधी नारे लगाते हुए देखे गए आरोपियों की पहचान के लिए कन्हैया से हिरासत में पूछताछ जरूरी है।
दिल्ली पुलिस की खूफिया रिपोर्ट
जेएनयू मामले में दिल्ली पुलिस ने पूरी घटना की परिस्थितियों के आधार पर रिपोर्ट बनाई है। इस रिपोर्ट में यूनिवर्सिटी की गतिविधियों को लेकर जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अफजल गुरु की बरसी मनाई जा रही थी। यह भी कहा गया है कि आपत्तिजनक नारे लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने लगाए। रिपोर्ट में कहा गया है कि भरोसेमंद सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार वहां मौजूद था।