फीचर्डराजनीति

जेटली ने कहा, झूठ बोल रहे हैं रावत – मोदी सरकार पर लगा रहे आरोप

देहरादून। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत उस आरोप को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार राज्यों को मनमाने ढंग से धन आवंटित करती है। जेटली यहां राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दृष्टिकोण पत्र जारी करने पहुंचे थे।

अरुण जेटली ने कहा, धन का आवंटन संवैधानिक प्रावधानों के तहत किया गया है

उन्होंने कहा कि राज्यों को धन का आवंटन मौजूदा संवैधानिक प्रावधानों के तहत किया गया है और इसलिए किसी राज्य के खिलाफ पक्षपात का आरोप गलत है। रावत अक्सर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाते रहते हैं कि केंद्र सरकार उत्तराखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।जेटली ने रावत का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, उन्हें इस तरह के मामलों पर संवैधानिक प्रावधानों का बारीकी से अध्ययन करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button