राज्य

जेल से 42 दिन की छुट्टी पर आए तस्कर शिव ने बनाया लुटेरा गैंग, 4 गिरफ्तार

जालंधर. सिटी में आधी रात को लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरा गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग चिट्टे का नशा कर रात को लूटपाट के लिए निकलते थे। इनके कब्जे से 360 ग्राम नशीला पाउडर और दो लूटी गई बाइक बरामद की हैं। पुलिस गैंग के किंगपिन अवतार नगर के शिव कुमार शैंकी, तेजमोहन नगर के हनी सहोता, करतार नगर के रोहित और पटेल चौक के तरनजीत सिंह सग्गू से पूछताछ कर रही है।
जेल से 42 दिन की छुट्टी पर आए तस्कर शिव ने बनाया लुटेरा गैंग, 4 गिरफ्तार
 
रोहित को छोड़कर सब पर पहले से केस दर्ज हैं। किंगपिन शैंकी 42 दिन की छुट्टी पर जेल से 2 मई को आया था तो उसका साथी हनी दो महीने पहले। शैंकी जब जेल में था तो उसके साथी सिटी में करीब 20 और स्नैचिंग कर चुके थे। लुटेरे मानते हैं कि वह चिट्टा पीकर लूट करते थे। उन्हें खुद याद नहीं कि कौन सी जगह पर किसे लूटा है।
पुलिस थाना 1,2,5,6,7,8 और नई बारादरी से स्नैचिंग का रिकाॅर्ड निकलवा रही है ताकि लुटेरों से गहराई से पूछताछ की जा सके। इनका एक साथी फरार है। उसके पास 9 मई की रात लूटी गई बाइक नंबर पीबी08एवाई-2996 है।
 
एसीपी ने कहा, शैंकी और हनी पेशेवर लुटेरे हैं। हनी दो महीने पहले बेल पर आया था। उसने नई गैंग बनाकर लूटपाट शुरू कर दी थी। शैंकी को नशे के केस में 10 साल की कैद हो चुकी है। जेल से उसने 42 दिन की छुट्टी यह कह कर ली थी कि उसकी मां बीमार है।
 
वह 2 मई को घर गया था। बीमार मां ठीक हो गई थी तो उसने अपनी गैंग के साथ मिलकर 9 मई की लूट करनी शुरू कर दी। लुटेरे शैंकी ने माना कि वह छुट्टी के दौरान लूटपाट कर खूब पैसा जुटाना चाहता था। इसलिए गैंग के लिए तीन बाइक लूटी थी ताकि वह तीन अलग-अलग एरिया में जाकर लूट कर सकें।

Related Articles

Back to top button