जैशा ने मैराथन में अपना रिकार्ड तोड़ा, 18वें स्थान पर रही
बीजिंग। ओपी जैशा यहां महिला मैराथन में अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 18वें स्थान रही जबकि सुधा सिंह ने 19वां स्थान हासिल किया। आज समाप्त हुई इस प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय एथलीट पदक के करीब भी नहीं पहुंच पाया।
इंचियोन एशियाई खेलों में 1500 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली जैशा ने दो घंटे 34 मिनट 43 सेकेंड का समय लिया। उन्होंने दो घंटे 37 मिनट 39 सेकेंड के अपने ही राष्ट्रीय रिकार्ड में सुधार किया जो उन्होेंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड मुंबई मैराथन के दौरान जनवरी में बनाया था।
जैशा से ठीक पीछे सुधा 19वें स्थान पर रही। उन्होंने दो घंटे 35 मिनट 35 सेकेंड का समय लिया। सुधा का समय भी जैशा के पिछले राष्ट्रीय रिकार्ड से बेहतर था।
जैशा पहले ही अगले साल होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं जबकि सुधा ने अपने आज के प्रदर्शन के आधार पर रियो 2016 खेलों में जगह बनाई। रियो ओलंपिक की मैराथन स्पर्धा के लिए क्वालीफाइंग स्तर दो घंटे 42 मिनट है और क्वालीफिकेशन समय इस साल एक जनवरी से शुरू हो गया है।
भारत की ललिता बाबर ने मैराथन में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया क्योंकि वह इस हफ्ते 3000 मीटर स्टीपलचेज में दो दौड़ी थी और आठवें स्थान पर रहीं थी।