ज्ञान भंडार

जोधपुर में कैमरा लगा ड्रोन मिला, खास इलाकों की रिकॉडिंग मिलने से हलचल

dron-1_1455011316दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ जोधपुर में मंगलवार को एक ड्रोन ने सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा दिया. ड्रोन में कैमरा लगे होने से इसका इस्तेमाल जासूसी के रूप में किए जाने का अंदेशा जताया गया.

उल्लेखनीय है कि हाल ही पाकिस्तान के आए जासूसी गुब्बारों के बाद से राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में कोई भी संदिग्ध वस्तु लोगों के बीच अफरातफरी मचा देती है. ऐसा ही मंगलवार सुबह सूर्यनगरी के पावटा इलाके में हुआ. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची जोधपुर पुलिस ने तुरंत ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया.

मकान की छत पर मिला ड्रोन:

यह ड्रोन पावटा प्रथम पोलों स्थित प्रोफेसर रामनिवास के शर्मा के मकान की छत पर मिला. इसकी सूचना महामंदिर पुलिस को दी गई. पुलिस के साथ ही सूचना के बाद सीआईडी और बीडीएस की टीमें मौके पर पहुंचीं.

ड्रोन की जांच में मिली रिकॉर्डिंग:

सुरक्षा एजेंसियों ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की. सूत्रों के अनुसार ड्रोन में लगे कैमरे में शहर के महत्वपूर्ण इलाकों की वीडियो रिकार्डिग मिली है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

महामंदिर थानाधिकारी भवानी सिंह के अनुसार इस ड्रोन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन इस ड्रोन को उड़ाने के पीछे के कारणों और इसको उड़ाने वाले अज्ञात व्यक्ति के बारे में जांच की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button