
भले ही एयर इंडिया के दिन आज कल अच्छे न चल रहे हो, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद की जीत के बाद पूरी एयरलाइन में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की बेटी स्वाति एयरइंडिया में एयर होस्टेस हैं जबकि उनके साले सी शेखर फ्लाइट के सुपरवाइजर पद से रिटायर हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्वाति सबसे अच्छे क्रू सदस्यों में से एक हैं। वह एक राजनीतिक परिवार से आती हैं, इसके बावजूद भी कभी उन्होंने किसी पर दबाव नहीं बनाया और न ही कभी अपने रिश्तों का गलत इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, पांच घायल
सूत्रों के मुताबिक स्वाति ने कुछ दिनों पहले छूट्टी के लिए एप्लीकेशन दिया था, लेकिन उन्होंने उसमें इस कारण का जिक्र नहीं किया कि वह अपने पिता के राष्ट्रपति चुनाव में शामिल होने के कारण छूट्टी ले रही हैं। उन्होंने कभी अपने सरनेम का इस्तेमाल नहीं किया। उनकी रिकॉर्ड में मां का नाम सविता दिया गया है जबकि पिता का नाम आरएन कोविंद है।