जो कारनामा विराट और पृथ्वी शॉ पूरे दिन में नहीं कर पाए वो पंत ने आते ही 83 ओवर में कर दिया …
![जो कारनामा विराट और पृथ्वी शॉ पूरे दिन में नहीं कर पाए वो पंत ने आते ही 83 ओवर में कर दिया …](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/Untitled-4-copy-13.jpg)
इंडियन टीम में ऐसे तो कई विस्फोटक खिलाड़ी हुये है,जो अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से लोगों के दिलो पर राज करते आ रहे है,आपको बता दे कि क्रिकेट जगत के सभी दिग्गज खिलाड़ी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा ही चर्चा का केन्द्र बने रहते है। वहीं इन दिनों 18वर्षीय पृथ्वी शॉ की हर चर्चा होने के साथ साथ काफी तारीफे हो रही है,पर आज हम बात कर रहे है ऋषभ पंत की क्योंकि जो कारनामा 83 आवेरों तक पृथ्वी,कोहली नही कर सकें वो काम पंत ने कर दिया।
आपको बता दें कि बीते गुरूवार को हुये भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट के पहले मुकाबले के पहले दिनो इंडियन टीम की ओर से पृथ्वी शॉ ने टेस्ट को वनडे की तर्ज पर खेलते हुये 134 रनों शानदार शतकीय पारी खेली पर इसी मुकाबले में जब क्रीज पर पृथ्वी शॉ आये तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देख सभी हैरान हो गये,क्योंकि ऋषभ पंत 17 और कप्तान विराट कोहली 72 रन बनाकर खेल रहे हैं,पंत 84वें ओवर में बैटिंग करने के लिए आए और आने के थोड़ी देर बाद ही छक्का जड़ दिया, जिसे देख सभी क्रिकेट फैंस खुश हो गये। हालांकि टेस्ट के पहले इंडियन टीम 4 विकेट के नुकसान पर 364 बनाकर खेल रहे है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पहले दिन के खेल में पहला छक्का लगाने का रिकॉर्ड श्रषभ पंत ने कि जबकि कोहली, पृथ्वी शॉ समेत कोई भी बल्लेबाज इस दौरान छक्का नहीं लगा सके, पंत का टेस्ट में ये 7वां छक्का है, जिस तरह से वह हर मैच में छक्के लगा रहे हैं, उसे देखते हुए शायद भविष्य में छक्कों का रिकॉर्ड उनके ही नाम हो जाए। उनके पहले पृथ्वी शॉ ने भी ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी करते हुये 134 रन बनाये, चेतेश्वर पुजारा ने 86 और रहाणे ने 41 रन बनाए, पुजारा और शॉ ने आपस में 206 रनों की साझेदारी की, इसके पश्चात कोहली व रहाणे ने आपस में 105 रनों की साझेदारी की, अब आज के खेल में पता चल सकेगा कि इंडियन टीम कितने रन बनाने में कामयाब रहती है।