स्पोर्ट्स

ज्यां टॉट फिर बने एफआईए के अध्यक्ष

fiaपेरिस। मोटरस्पोट्र्स की विश्व नियामक संस्था एफआईए के अध्यक्ष पद के लिए खड़े एकमात्र उम्मीदवार फ्रांस के ज्यां टॉट को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक नामांकन के लिए पर्याप्त समर्थन न जुटा पाने के कारण इंग्लैंड के डेविड वार्ड ने पिछले महीने एफआईए अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी वापस ले ली थी। चार वर्ष पहले फिनलैंड के आरी वाटेनेन के खिलाफ 49 के मुकाबले 135 मतों से एफआईए के अध्यक्ष चुने गए 67 वर्षीय टॉट लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए एफआईए के अध्यक्ष चुने गए। वह 2०17 तक एफआईए के अध्यक्ष रहेंगे। एफआईए का अध्यक्ष बनने से पहले टॉट फॉर्मूला-1 क्लब फेरारी के 2००4 से 2००8 के बीच मुख्य कार्यकारी अधिकारी रहे और उससे पहले उन्होंने विश्व रैली में प्यूगॉट के मोटस्पोट्र्स मैनेजर के रूप में अपनी सेवा दी।

Related Articles

Back to top button