अद्धयात्म

ज्यादा दक्षिणा में भी नहीं मिल रहे लक्ष्मी पूजन के लिए पंडित!

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: diwali1-1446877604दिवाली के लिए लोगों ने साफ-सफाई के साथ-साथ पूजन की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। राजधानी में दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के लिए 80 फीसदी से अधिक पंडितों की बुकिंग हो चुकी है। अब अधिक दक्षिणा देने पर भी किसी मुहूर्त में पंडितों से समय नहीं मिल पा रहा है। पंडितों के अनुसार शहर में दुकानों, कारखानों व घरों में अलग-अलग मुहूर्त में पूजा की जाती है। 

पंडित मातृप्रसाद शर्मा ने बताया कि लोग अपने घरों, कारखानों, दुकानों आदि में लक्ष्मी पूजन करवाने के लिए शहर के तमाम बड़े पंडितों को महीनेभर पहले ही बुक कर चुके हैं। अब जो लोग पूजन करने के लिए कह रहे हैं, उन्हें न चाहते हुए भी मना करना पड़ रहा है।

 

एप के माध्यम से भी पूजा की तैयारी- पंडितों से समय नहीं मिल पाने के कारण लोग अब वैकल्पिक माध्यम तलाश रहे हैं। कोई यू-ट्यूब से पूजन विधि का वीडियो डाउनलोड कर रहा है तो कोई प्ले स्टोर से आरती व पूजन का एप डाउनलोड कर रहा है। 

 

Related Articles

Back to top button