अद्धयात्म

इन 4 राशियों पर रहेगी छाया पुत्र शनि की कृपा, जानिये आपके किस्मत के तारे का कहते है …..

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि ज्‍योतिष शास्‍त्र का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्‍व माना गया है ज्‍योतिष की माने तो ग्रहों के प्रभाव हमारे जीवन में हमेशा ही रहते है, हर दिन बदलते हुये ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा तो कभी खराब रहता है। इसी क्रम में आज शनिवार के दिन न्‍याय के देवता शनिदेव स्‍वंय कुछ राशियों पर महरबान हो रहे है, जिस वजह से आज (दिनांक 01 दिसम्‍बर 2018) का राशिफल कुछ इस प्रकार से है……

मेष (Aries) आज के दिन आप के स्वभाव में उग्रता रहेगी और साथ में स्वास्थ्य कुछ कमजोर भी रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं, परंतु मध्याहन के बाद कार्यालय के वातावरण में कुछ सुधार होगा, कार्य में सफलता प्राप्त होगी, कार्यक्षेत्र में आप का वर्चस्व बढता रहेगा, स्थावर संपत्ति के दस्तावेज हेतु समय अनुकूल है, पिता की ओर से लाभ होगा, साथ ही आरोग्य में सुधार होगा, धार्मिक यात्रा या प्रवास की भी संभावना है, व्यावसायिक क्षेत्र में विध्न या विवाद होने की भी संभावना है।

वृषभ (Taurus) आज बीमारी के पीछे खर्च अधिक होगा, बाहर के खान-पान की व्यवस्था को आज संभवतः टालिएगा, चारित्र्य पर कोई उंगली उठाए ऐसा कोइ कार्य न करें, निरर्थक वाद-विवाद या चर्चा से दूर रहिएगा, आकस्मिक धन का खर्च भी हो सकता है, पारिवारिक सदस्यों के साथ उग्र बहस न हो जाए इसका ध्यान रखिएगा।

मिथुन (Gemini) नए कार्य का प्रारंभ न करने की सलाह हैं, चिंता से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड सकती है, मित्रवर्ग से आप को विशेष लाभ होगा, व्यापार से भी लाभ होगा परंतु मध्याहन के बाद भावुकता की अधिकता से आप का मन व्यग्र बनेगा, वाणी और वर्तन में संयम बनाए रखें, खर्च की मात्रा आज कुछ अधिक रहेगी, आप का मन वैचारिक स्तर पर अटका सा रहेगा, जिससे मनोबल की दृढता में कमी आएगी।

कर्क (Cancer) आज व्यापारीवर्ग और भागीदारों के साथ संभलकर कार्य कीजिएगा, वैवाहिक जीवन में मनदुःख के प्रसंग बनेंगे, घर का वातावरण शांतिदायी रहेगा, दैनिक कार्य में कुछ विघ्न आ सकते हैं, व्यावसायिक स्थल पर ऊपरी अधिकारियों के साथ संभवतः वाद-विवाद टालिएगा, अधिक श्रम करने पर भी फल प्राप्ति मनवाँछित न होगी, विद्यार्थियों का विद्याभ्यास में प्रदर्शन अच्छा रहेगा।

सिंह (Leo) व्यावसायिक क्षेत्र में आज आप के कार्य की बहुत प्रशंसा होगी, कार्य बहुत सरलता से पूरे होंगे, गृहस्थ जीवन में मधुरता रहेगी, मध्याहन के बाद मित्रों से लाभ होगा, दिनभर वैचारिक स्तर पर अनिश्चितता का वातावरण रहने से किसी निश्चित निर्णय पर आप नहीं आ पाएँगे, आवश्यक निर्णय मध्याहन के बाद न लें, स्थावर संपत्ति के दस्तावेज हेतु दिन बहुत अनुकूल है, सरकारी कार्यवाही से सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा।

कन्या (Virgo) आज का आप का दिन मध्यम फलदायी रहेगा, सहकार्यकरों का सहयोग कम मिलेगा, जीवनसाथी के साथ मनमुटाव के प्रसंग बनेंगे, जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी, सामाजिक क्षेत्र में यश प्राप्त नहीं होगा, परिवार के सदस्यों के साथ आज मेलजोल बने रहेंगे, दैनिक कार्य में विलंब होंगे।

तुला (Libra) साहित्य का सर्जन करने और कलात्मक अभिगम में वृद्धि करने के लिए आज का दिन शुभ है, शत्रु और प्रतिस्पर्धीयों की भावनाओं के साथ आप की भावनाओं का संघर्ष होगा, कार्यालय में तथा ऊपरी अधिकारियों के समक्ष सावधानी बरतने की सलाह हैं, स्नेहीजन के साथ हुई भेंट से आप का मन प्रसन्न होगा, मध्याहन के बाद घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहेगा।

वृश्चिक (Scorpio) आज का दिन आप के लिए लाभ लेकर आएगा ऐसा गणेशजी कहते हैं, परिवारजनों का सहकार मिलेगा, शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, आज मन की प्रसन्नता भी आप के दिन के आनंद को बढा देगी, वाणी की सुंदर शैली से आज आप का कार्य सरलता से संपन्न हो जाएगा, मध्याहन के बाद प्रवास या पर्यटन के आयोजन कर पाएँगे, सहकार्यकर के साथ निकटता का अनुभव होगा।

धनु (Sagittarius) आज के दिन आप की कार्यपद्धति दृढ मनोबलयुक्त रहेगी, बडों से आप को लाभ होगा, वैवाहिक जीवन में मेलजोल बना रहेगा, आज खर्च अधिक न हो जाय इसका ध्यान रखिएगा, दूर स्थित विदेशी स्वजनों, मित्रों से बहुत दिनों के बाद हो रहा व्यवहार आज के लिए आनंदप्रद और लाभदायी रहेगा, वाणी में उग्रता अधिक रहेगी जिसे कम करने की सलाह हैं, पारिवारिक वातावरण में भी मेलजोल बना रहेगा।

मकर (Capricorn) आज आपको वाणी और वर्तन पर संयम बरतने की आवश्यकता है, मध्याहन के बाद परिस्थिति में सुधार होगा, शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे, मन में उठती कल्पना की लहेरें एक अनोखे विश्व के निर्माण का अनुभव कराएगी, जलाशय से दूर रहिएगा, जमीन और संपत्ति के पत्रों पर सही-मुहर लगाते समय ध्यान रखिएगा।

कुंभ (Aquarius) मन को आज भावना के प्रवाह में अधिक न बहने दीजिएगा,आय से अधिक खर्च बढ सकता है, परंतु मध्याहन के बाद आप को पिता और बडों का सहकार मिलता रहेगा, इससे आप के मन से चिंता का भार कम होकर मन प्रफुल्लित होगा, आरोग्य के विषय में असंतोष रहेगा, भ्रांति का निराकरण करना अनिवार्य है, किसी के साथ उग्र चर्चा और झगडे़ में न पड़ें, पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद न हो इसका ध्यान रखिएगा।

मीन (Pisces) आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा, भाईयों के साथ-रखे मेलजोल से आप को लाभ होगा, आज कुछ अधिक ही भावुकता का अनुभव होगा, घर का वातावरण उग्र रहेगा, जमीन आदि के पत्रों पर हस्ताक्षर करने से पहले सोच-विचार कर लीजिएगा, बहुत अधिक भावुक न बनने की सलाह हैं, मित्रों और स्वजनों से भी आज भेंट होगी, परंतु मध्याहन के बाद मन में नकारात्मक विचारों से मन पर व्यग्रता छाई रहेगी, समयानुसार भोजन नहीं मिलेगा।

Related Articles

Back to top button