ज्ञान भंडार

ज्वेलर्स पर आईटी की कार्रवाई के विरोध में बंद रहे सराफा बाजार

market_close_jewal_raipur_20161116_14590_16_11_2016रायपुर, दुर्ग। आयकर विभाग द्वारा मंगलवार को ज्वेलर्स के ऊपर कार्रवाई के बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ का सराफा बाजार बंद रहा। कार्रवाई के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। इसे लेकर व्यापारियों ने बैठक बुलाई। उधर दुर्ग स्थित जवाहर चौक, मोती कॉम्पलेक्स की सराफा दुकानें बंद रहीं।

मंगलवार को चार बड़े प्रतिष्ठानों में विभाग की अचानक इस कार्रवाई से पूरा सराफा बाजार मानो हिल गया तथा दूसरे कारोबारी भी अपने प्रतिष्ठान बंद करते हुए दिखे। सराफा सूत्रों के अनुसार आयकर की टीम शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के यहां सर्वे करने गई तो अधिकारियों का ज्वेलर से विवाद भी हुआ।

इसके साथ ही स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि जब स्टाफ ने बिल-बुक, सीपीयू समेत दस्तावेज ले जाते हुए आईटी अधिकारियों को रोका तो इसी बात पर अधिकारियों की धक्का-मुक्की भी हुई।

 

Related Articles

Back to top button