झांसी के महानुभाव के बीच हुआ ऐसा सर्व धर्म विवाह चकित रह गए सभी:50 जोडों के विवाह
झांसी के क्राफ्ट मेले में आज इंडियन शेख अब्बासी अल्पसंख्यक महासभा ने सर्वधम शादी सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें 50 जोडों को विवाह के बंधन में बांधा गया। इस दौरान सभी समाज के लोगों ने अपने अपने तरीकों परम्पराओं के साथ इस सम्मेलन में शादी सम्पन्न कराई । बताया जाता है कि आज क्राफ्ट मेला ग्राउंड किले के मैदान के पास इंडियन अब्बासी अल्प संख्यक महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष जहीर अब्बासी ने बताया है कि यह सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 वां है । 50 जोडों के विवाह सम्पन्न किए गए|
इसमें खास बात यह रही कि एक ही पंडाल के नीचे निकाह और फेरे लिए गए। मुख्य अतिथि चंद्रपाल सिंह यादव और अस्फान सिद्दीकी और साथ ही साथ सीताराम कुशवाहा, संजय पटवारी व्यापारी नेता एवं सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने उपस्थित होकर नए विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया|
वह समाज में गरीब लोगों के युवा युवतियों का विवाह करने के लिए और दहेज प्रथा जैसी कुरूति को दूर करने के मकसद से इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक समाज के लोगों के बच्चों का कम खर्च में विवाह सम्पन्न हो सके। संस्था वर और वधु पक्ष के लोगों को अपनी ओर से दान दहेज देती है । साथ उनको शादी का प्रमाण पत्र देती है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लियाकत अली, राष्ट्रीय संरक्षक हाजी शरीफ अब्बासी, अशरफ अब्बासी, हामिद, नब्बन अब्बासी, मूसा अब्बासी, अफजाल अब्बासी, फहीम अब्बासी, सलीम अब्बासी आदि उपस्थित रहे ।