ज्ञान भंडार
झारखंड में टेक्निकल यूनिवर्सिटी का रास्ता साफ, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी


पांच साल पहले सरकार ने की थी घोषणा
झारखंड सरकार ने पांच साल पहले राज्य के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के लिए अलग टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की थी। काफी जद्दोजहद के बाद 24 मार्च 2011 को झारखंड विधानसभा से टेक्निकल यूनिवर्सिटी विधेयक पारित हुआ। इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा गया।
राजभवन ने इस पर विधि विभाग से राय मांगी। 25 अगस्त 2011 को विधि विभाग ने परामर्श दिया कि विधेयक को राष्ट्रपति के समक्ष रखना जरूरी है। इसके बाद राजभवन ने इसे केंद्र के पास भेजा। केंद्र ने भी इस पर कई सवाल उठाए। केंद्र की आपत्ति का निराकरण करते हुए राज्य सरकार ने वर्ष 2014 में उन संशोधनों को विधानसभा से पारित कराकर केंद्र को भेजा था।