जीवनशैली

झूठे दोस्तों की पहचान करनें के लिए अपनाए ये आसान तरीके…

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम अपनी मर्जी और पसंद से चुनते हैं। जिस पर हम कई बार अपने परिवार से ज्यादा भरोसा करने लगते हैं, क्योंकि एक दोस्त ही होता है, जिससे हम अपने दिल की अच्छी और बुरी बातें, परेशानियां बिना किसी झिझक के शेयर कर लेते हैं।
झूठे दोस्तों की पहचान करनें के लिए अपनाए ये आसान तरीके...
लेकिन आज के दौर में एक सच्ची दोस्ती मिलना, भूसे के ढेर में सुईं ढ़ूढ़ने के बराबर होता है, क्योंकि आजकल हर कोई बस अपने स्वार्थ और मतलब के लिए ही किसी से जुड़ता है और मतलब पूरा होते ही दूरी बना लेते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स या तरीके बता रहे हैं। जिससे आप सच्ची सी दिखने वाली झूठी दोस्ती से बच सकें।
ईर्ष्या(जलन)

अगर आपके दोस्तों में कोई ऐसा शख्स है, जो आपकी सफलता और तरक्की की खुशियों में शामिल होना पसंद नहीं करता है या बेमन से आपको बधाई देता है। तो वो ऐसा आपसे जलन या ईर्ष्या की वजह से करता है। इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि वो आपका एक सच्चा दोस्त नहीं हैं।

नकारात्मकता
आपको भी अक्सर कुछ लोगों से मिलने पर खुशी नहीं होती यानि नेगेटिव वाइब्स मिलती हैं। वो हमेशा आप से बात करने में आपकी खामियां या कमजोरी को ही बार-बार हाईलाइट करते हैं। वो आपको कभी भी आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट नहीं करते है। तो ऐसे लोगों से समय रहते ही आप दूरी बना लेना ही उचित होगा।
टाइम साथ न बिताने पर आपको गिल्ट महसूस कराना
वैसे तो दोस्तों में थोड़ी बहुत टांग खिंचाई होना एक आम बात है, लेकिन अगर कोई बार-बार आपके टाइम नहीं दे पाने की बात को समझे बिना ही  आपको गिल्ट या बुरा फील करवाएं। तो वो आपका एक सच्चा दोस्त नहीं है, इसलिए ऐसे में जल्दी ही उनसे दूरी बना लें।
वादा तोड़ना
अगर आपका कोई दोस्त बार-बार अपने किए हुए वादों को तोड़ देता है। तो इससे ये साफ होता है कि वो आपको और आपकी दोस्ती को कितनी अहमियत देता है। इसलिए ऐसे दोस्तों से बचकर रहें।
बुरे समय में कभी साथ ना देना
दोस्त या दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है, जिसे लोग अक्सर बुरे वक्त में कई बार परिवार से पहले याद करते हैं। अगर आपका कोई दोस्त आपके बुरे वक्त में आपसे दूरी बना लेता है। तो आपका दोस्त है ही नहीं, इसलिए ऐसे में समय रहते ही पहचान कर लें।

Related Articles

Back to top button