टाइगर ने याद किया जीवन का कठिन दौर
मुम्बई : जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपने परिवार की फिल्मी विरासत को आगे लेकर जा रहे हैं। बताने की जरूरत नहीं कि वह बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने के साथ फैंस के दिलों में भी जगह बना चुके हैं। हाल ही में टाइगर ने अपने बचपन का वह वक्त याद किया जब उनकी मां के प्रॉडक्शन में बनी फिल्म बूम बॉक्स ऑफिस पर डूब गई थी। उन्होंने बताया कि कैसे फिल्म डूबने से उनके परिवार पर मुसीबत आ पड़ी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइगर ने याद किया कि उनके घर का फर्निचर तक एक-एक करके बिक गया था। जिन चीजों को देखकर वे बड़े हुए थे धीरे-धीरे उनके आसपास से गायब हो रही थीं। उन्होंने बताया कि उनका बेड भी बिक गया था जिसकी वजह से उन्हें फर्श पर सोना पड़ता था।
टाइगर ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे खराब वक्त था। 2003 में आई इस फिल्म से कटरीना कैफ ने बॉलिवुड डेब्यू किया था। खबरों के मुताबिक फिल्म रिलीज के पहले ही लीक हो गई थी इसके बाद यह बड़ी फ्लॉप साबित हुई।
इसीबीच टाइगर के वर्कफ्रंट पर बात करें तो उनकी अगली फिल्म बागी की फ्रैंचाइजी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बागी 3 में उनके साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।