टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

टीएम कृष्णा और बेजवाड़ा विल्सन को प्रतिष्ठित रमन मैग्‍सेसे अवॉर्ड

नई दिल्ली। रमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए दो भारतीय समेत 6 लोगों के नाम का एलान हुआ है। भारतीय संगीतकार टीएम कृष्णा और सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाड़ा विल्सन को साल 2016 रमन मैग्सेसे अवॉर्ड के लिए चुना गया है। टीएम कृष्णा कर्नाटक क्लासिकल म्यूजिक के सिंगर हैं, वहीं विल्सन ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन’ से जुड़े रहे हैं।

इनके अलावा फिलिपिंस के कोंचिता कैर्पियो-मोरैल्स, इंडोनेशिया के डोंपेट डुआफा, लाओस के वियंतीएन रेस्क्यू और जापान के ओवरसीज कोऑपरेशन वालंटियर को इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है।ramon_award_2016727_134952_27_07_2016

दलित परिवार में पैदा हुए विल्सन

कर्नाटक के रहने वाले 50 वर्षीय बेजवाड़ा विल्सन कर्नाटक के एक दलित परिवार में पैदा हुए थे। विल्सन, सफाई कर्मचारी आंदोलन के नेशनल कन्वीनर है। उन्हें ये अवॉर्ड ‘छोटे तबके की जिंदगी की बेहतरी के लिए’ काम करने के लिए दिया गया है। ‘सफाई कर्मचारी आंदोलन के भारत के 500 जिलों में 7 हजार से ज्यादा मेंबर्स हैं।’

टीएम कृष्णा का अहम योगदान

40 वर्षीय टीएम कृष्णा चेन्नई में पैदा हुए थे। कल्चर को समाज के हर स्तर तक ले जाने के लिए उन्हें ये अवॉर्ड दिया जाएगा। मैग्सेसे कमेटी ने कृष्णा को चुनने की जो वजहें बताईं, उसमें ‘कल्चर को निचले स्तर खासकर दलितों और नॉन-ब्राह्मण तबके तक ले जाने का काम किया।’ साथ ही उन्होंने ये भी एलान किया था कि वे ऐसे किसी खास समारोह में नहीं गाएंगे, जहां लोगों को टिकट लेकर सुनना हो। फिलहाल कृष्णा रूस में हैं। उन्हें अवॉर्ड की जानकारी दे दी गई है।

 

Related Articles

Back to top button