

सतपाल यादव अपने बेटे के इलाज के लिए जयपुर गया था। बेटे को मोटापे की बीमारी है। उसे मोटापा की वजह से इंसुलिन लेना पड़ता है। रविवार को सतपाल ने जयपुर से अपने घर पर फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसने दोबारा फोन किया। जब किसी ने फोन नहीं उठाया तो सतपाल ने अपने ताऊ के बेटे ईश्वर को फोन कर घर जाने के लिए कहा। ईश्वर घर पर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। करीब साढ़े सात बजे ईश्वर ने पुलिस को फोन कर बताया कि दोनों लोग घर के अंदर हैं और दरवाजा नहीं खोल रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर गई। पुलिस ने एक कमरे में अनिता को पंखे से लटका हुआ पाया जबकि दूसरे कमरे में उसकी बेटी पंखे से लटकी हुई थी। अनिता के कमरे से पुलिस को तीन छोटे पन्ने में बड़े-बड़े अक्षरों से लिखा सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसने बेटी से प्यार करने की बात लिखी है। पुलिस ने घटना की जानकारी सतपाल को दी।
सुसाइड नोट से पुलिस कंफ्यूजन में: अनिता ने मरने से पहले तीन पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर उसे दीवार पर चस्पा किया था। तीनों पेजों पर बड़े-बड़े अक्षरों में कुछ ही लाइनें लिखीं जो ये हैं…
अपनी मरी बच्ची को गले लगाया, प्यार से खूब प्यार किया, मेरी बच्ची का इज्जत से दाह संस्कार करना, बहुत प्यारी मासूम बच्ची है, वो डिजर्व करती है, मेरी प्यारी बच्ची….
मेरी मासूम बच्ची खत्म हो गई, अब कोई गंदा इंसान यह नहीं कहेगा, काम नहीं करवाती, वो भगवान के पास चली गई, वहीं उसका घर है, मेरी प्यारी बच्ची मैं कमाकर भी तुम्हें कुछ नहीं दे पाई…
मैं चाहती हूं गुड्डू और उसके पापा यह न देखें, यह क्रूर दृश्य। हमारा पहले ही दाह संस्कार कर देना, सबको नमस्ते…
अपनी मरी बच्ची को गले लगाया, प्यार से खूब प्यार किया, मेरी बच्ची का इज्जत से दाह संस्कार करना, बहुत प्यारी मासूम बच्ची है, वो डिजर्व करती है, मेरी प्यारी बच्ची….
मेरी मासूम बच्ची खत्म हो गई, अब कोई गंदा इंसान यह नहीं कहेगा, काम नहीं करवाती, वो भगवान के पास चली गई, वहीं उसका घर है, मेरी प्यारी बच्ची मैं कमाकर भी तुम्हें कुछ नहीं दे पाई…
मैं चाहती हूं गुड्डू और उसके पापा यह न देखें, यह क्रूर दृश्य। हमारा पहले ही दाह संस्कार कर देना, सबको नमस्ते…
बेटी के दोनों हाथ पीछे से बंधे थे: पुलिस सूत्रों का कहना है कि फांसी लगाने वाली सिया के दोनों हाथ पीछे से बंधे थे। इससे यह सवाल पैदा हो गया है कि सिया ने खुदकुशी की है या फिर उसकी मां ने उसे जबरदस्ती खुदकुशी के लिए मजबूर किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं जिससे सिया के भी खुदकुशी करने का खुलासा हुआ है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चूंकि खुदकुशी के समय सिया कोई हरकत न करें इसके लिए उसकी मां ने ही उसके हाथों को बांधा होगा। पुलिस का कहना है कि सिया के खुदकुशी करने के बाद ही उसकी मां ने खुदकुशी की है।
अनिता और उसकी बेटी को लोगों से मिलना जुलना पसंद नहीं था: खुदकुशी की सूचना मिलने के बाद अनिता के साथ काम करने वाली कई टीचर उसके घर पहुंची। उन लोगों ने बताया कि अनिता स्कूल में होम साइंस पढ़ाती थीं। वह स्कूल में अकसर अलग-थलग रहती थीं। कॉमन रूम में भी वह अलग ही खाना खाती थीं। वहीं बेटी के बारे में भी इसी तरह की बातें सामने आई हैं।