मनोरंजन
‘टीना एंड लोलो’ करिश्मा तन्ना की फिल्म अगले वर्ष होगी रिलीज
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/karisma-sunny-5683bd693906c_l.jpg)
बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ अगले साल 2016 में रिलीज होगी। टीना एंड लोलो में करिश्मा, सनी लियोनी के साथ नजर आएंगी।
करिश्मा तन्ना ने कहा ”मैं और सनी लियोनी एक फिल्म कर रहे हैं। इसकी कुछ शूटिंग अभी बची है। आप इसे अगले साल देख पाएंगे।”
करिश्मा ने बताया कि उन्हें कई टेलीविजन और रियलिटी कार्यक्रमों के प्रस्ताव मिलते रहते हैं और उन्हें इसका हिस्सा बनना काफी पसंद है।