फीचर्डस्पोर्ट्स

टीम इंडिया के 84 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ

एजेंसी/ rahul-fazal_16_16_06_2016हरारे। फैज फजल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वन-डे में भारत की तरफ से अंतररराष्ट्रीय पदार्पण किया। फजल के पदार्पण के साथ ही भारतीय क्रिकेट के 84 वर्षों के इतिहास में अनोखा कीर्तिमान दर्ज हो गया। पहली बार किसी एक सीरीज या टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से तीन ओपनर्स ने पदार्पण किया।

महेंद्रसिंह धोनी के नेतृत्व में युवा सितारों से सुसज्जित टीम इंडिया ने इस सीरीज में घरेलू टीम का 3-0 से सफाया किया। इस सीरीज के दौरान भारत की तरफ से तीन सलामी बल्लेबाजों (केएल राहुल, करूण नायर और फैज फजल) ने अंतरराष्ट्रीय वन-डे पदार्पण किया। 24 वर्षीय राहुल और 24 वर्षीय करूण नायर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून को खेले गए पहले वन-डे में पदार्पण किया। राहुल ने इस मैच में नाबाद शतकीय पारी खेली जबकि नायर 7 रन बनाकर आउट हुए।

सीरीज के अंतिम मैच में बुधवार को भारत ने 30 वर्षीय फजल को पदार्पण का मौका दिया। फजल ने भी पदार्पण मैच में शानदार नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली, वे 55 रन बनाकर नाबाद रहे। फजल ने 30 वर्ष 282 दिन की उम्र में पदार्पण किया और वे भारत की तरफ से पदार्पण करने वाले आठवें उम्रदराज खिलाड़ी बने। राहुल तीनों मैच खेले और सीरीज में 196 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। नायर असफल रहे और दो मैचों में मात्र 46 रन बना पाए।

 

Related Articles

Back to top button