स्पोर्ट्स

टीम इंडिया को उमेश यादव से कुछ सीखना चाहिए

xbbd_580703505f692नई दिल्ली :न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी टीम इंडिया ने हाल ही में चल रही वनडे सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की. इस मैच के दौरान ऐसा कुछ हुआ कि तेज़ गेंदबाज उमेश यादव सुर्खियों में आ गए. उमेश अपनी गेंदबाजी की बदौलत नही बल्कि फील्डिंग की बदौलत सुर्खियों में आ गए है.

दरअसल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उमेश यादव ने फील्डिंग करते हुए कीवी बल्लेबाज कोरी एंडरसन का जबरजस्त कैच पकड़ा था. यह कैच इतना शानदार था की टीम इंडिया के फील्डिं कोच आर श्रीधर ने अजिंक्य रहने विराट कोहली तक को उमेश यादव से सिखने का कह दिया. उमेश इससे भी पहले कई बार बेहतरीन फील्डिं का मुजायरा पेश कर चुके है.

श्रीधर ने कहा, ‘टीम में ऐसे तेज गेंदबाजों का होना अच्छा है जो अच्छे एथलीट भी हैं. फील्डिंग में उमेश का हाथ बहुत मजबूत है और शामी भी अच्छे एथलीट हैं. पहले मोहित शर्मा के रूप में भी एक अच्छा तेज गेंदबाज-फील्डर मौजूद था. उमेश सबसे अलग हैं, न सिर्फ अपनी गेंदबाजी और रफ्तार के लिए बल्कि अपनी शानदार कैचिंग के लिए भी.’

Related Articles

Back to top button