स्पोर्ट्स

ब्रिटेन पर यात्रा पर बैन के बाद भी पीवी सिंधू को ये है उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिटेन में कोरोना वायरस की नयी स्ट्रेन मिलने से पूरी दुनिया में हडकंप मचा है और कई देशो ने ब्रिटेन से हवाई यात्रा पर बैन लगा दिया है. हालांकि इन हालातों के बावजूद यहाँ ट्रेनिंग कर रही विश्व चैंपियन शटलर पीवी सिंधू को उम्मीद है कि वो थाइलैंड में होने वाले टूर्नामेंट के लिये थाइलैंड की यात्रा कर सकेंगी.

टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वॉलिफाइ कर चुकीं सिंधू पिछले दो महीने से लंदन में ट्रेनिंग करने के बाद कोरोना काल में अपना पहला टूर्नामेंट थाइलैंड में खेलेंगी. सिंधू के अनुसार मेरी जनवरी के पहले हफ्ते में यात्रा की योजना है और थाइलैंड में ब्रिटेन से आने वालों के लिये बैन न होने किए चलते मैं दोहा से यात्रा कर सकती हूं.

मेरी खाड़ी देशों के रास्ते थाइलैंड जाने की योजना है. सिंधू को दो सुपर 1000 टूर्नामेंट के लिए (12 से 17 जनवरी और 19 से 24 जनवरी) के लिए तीन जनवरी तक बैंकॉक आना होगा. सिंधू अक्टूबर में लंदन गयी थी और वो ब्रिटेन के बैडमिंटन प्लेयर्स टोबी पेंटी और राजीव ओसेफ के साथ राष्ट्रीय ट्रेनिंग केंद्र में ट्रेनिंग कर रही हैं.

सिंधू के अनुसार मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है और नेशनल सेंटर बंद नहीं हैं. इसे बायो सिक्योर बबल के रूप में सुरक्षित केंद्र के रूप में चलाया जा रहा है, इसलिए मैं थाइलैंड में होने वाले टूर्नामेंटों से पहले प्रैक्टिस कर पा रही हूं. खेल मंत्रालय ने हाल में सिंधू के आग्रह को स्वीकार किया था कि, जनवरी में तीन टूर्नामेंट के लिये उनका निजी फिजियो और फिटनेस ट्रेनर उनके साथ जाये.

वैसे थाइलैंड चरण के साथ इंटरनेशनल बैडमिंटन की वापसी में ये दिक्कत है कि यहाँ लोकतंत्र समर्थक विरोध अभियान चल रहे है और हाल में वहां पर कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है. सिंधू ने पिछली बार मार्च में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लिया था और वो अक्टूबर में डेनमार्क ओपन से बाहर हुई थी. बताते चले कि भारत समेत विश्व भर के कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर बैन लगाया है क्योंकि इंग्लैंड में कोरोना की नयी स्ट्रेन मिली है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button