टीम इंडिया को लगा करारा झटका, पुजारा ने छोड़ा विराट का साथ
इसके पहले भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। महज 8 रन के स्कोर पर भारतीय टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज खो दिए थे। मुरली विजय के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। मिचेल स्टार्क ने मुरली विजय को बोल्ड कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
इसी के साथ लंच ब्रेक भी हुआ। इस सत्र के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर जोश हेजलवुड ने एक बेहतरीन यॉर्कर पर केएल राहुल को क्लीन बोल्ड किया। राहुल ने पैर बचाते हुए गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन वह बुरी तरह चूक गए और दो रन बनाने के बाद चलते बने।
यहां से भारतीय टीम को एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी। विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर न सिर्फ टीम को संभाला बल्कि रनगति भी कम नहीं होने दी। दोनों के बीच 74 रन की साझेदारी हो चुकी थी। तभी ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने अपना जादू चलाते हुए पुजारा को चलता किया।
टी-ब्रेक के बाद स्टार्क ने पुजारा को विकेटकीपर टिम पेन से लपकवा दिया। पुजारा 24 रन ही बना सके। इस तरह टीम इंडिया ने तीसरा विकेट 82 रन पर गंवाया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी
इसके पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 326 रन पर सिमट गई। लंच से पहले-पहले भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लय पकड़ते हुए मेजबान टीम को इस स्कोर पर रोका। भारतीय टीम की ओर से इशांत शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। बुमराह, उमेश यादव और हनुमा विहारी के खाते में 2-2 विकेट आए।
पैट कमिंस और टिम पेन के बीच 59 रन की साझेदारी की बदौलत ही मेजबान टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर पाई। पहले विकेट पर शतकीय साझेदारी के बाद ये पारी की दूसरी अर्धशतकीय साझेदारी थी।
पहले दिन के स्कोर (278/6) से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने संयमित शुरुआत की। विकेट तलाश रहे भारतीय गेंदबाज टिम पेन (38) – पैट कमिंस (19) की साझेदारी तोड़ नहीं पा रहे थे। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हो चुकी थी।
तभी तेज गेंदबाज उमेश यादव ने एक बेहतरीन गेंद पर पैट कमिंस को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को दूसरे दिन का पहला विकेट दिलाया। अब कप्तान विराट कोहली ने अगला ओवर जसप्रीत बुमराह को थमाया।
इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर बुमराह ने कंगारू कप्तान टीम पेन का खेल खत्म किया। पेन पगबाधा आउट हुए। उन्होंने रिव्यू लिया, लेकिन वो भारत के नाम रहा। टिम पेन ने 89 गेंदों पर 38 रन बनाए। उन्होंने पांच चौके भी लगाए।
अभी 16 रन ही जुड़ पाए थे कि तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने मिचेल स्टार्क को (6) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों झिलवाया फिर अगली ही गेंद पर जोश हेजलवुड को भी पंत के हाथों कैच करवा कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी।
पहले 8 ओवर्स में इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी ने अनुशासित गेंदबाजी तो की, लेकिन वे विकेट हासिल करने में नाकामयाब रहे। हालांकि टिम पेन और पैट कमिंस खुल कर बल्लेबाजी नहीं कर सके, लेकिन वे मौका मिलते ही रन चुराते रहे।
पिच पर दूसरे दिन कुछ दरारें दिख रहीं हैं। बताया जा रहा है कि अब गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने लगेगी। मैच के पहले दिन टीम इंडिया के गेंदबाजों को पर्थ ने नए ऑप्टस मैदान की घास वाली पिच से वह मदद नहीं मिल सकी जिसकी उम्मीद थी।