मनोरंजन
टीवी पर नजर आएंगी करीना कपूर
मां बनने के बाद फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान अब छोटी पर्दे पर दिखने वाली हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दे चुकी करीना कपूर अब टीवी में धमाल मचाने जा रहीं हैं। अभी हाल ही में करीना कपूर एक ग्लोबल चैनल की एंबेसडर नियुक्त की गईं हैं। यह चैनल शीघ्र ही भारत में अपना चैनल लॉन्च करने वाला है।
करीना इसी चैनल से टीवी में डेब्यू करेंगी। करीना को इसके लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि वो अपनी व्यावसायिक जीवन के साथ-साथ अपनी जिंदगी में भी उत्साह के लिए जानी जाती है। खबर के मुताबिक इस काम को करने के लिए करीना ने 12 करोड़ रुपए लिए हैं। बताया जा रहा है कि यह ब्रांड करीना को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाकर काफी खुश हैं। करीना को लंदन में काफी लोग पसंद करते हैं। उन्होंने इस एड के लिए दो दिन वह शूट भी किया।