उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ
टीवी-प्रोजेक्टर के माध्यम से यूपी में बच्चों ने सुनी प्रधानमंत्री मोदी सर की क्लास
लखनऊ: बच्चों पर अपनी इच्छाएं थोपने को गलत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में कहा कि मां-बाप को अपने सपने अपने बच्चों पर नहीं थोपने चाहिएं। इससे बच्चों को सफलता नहीं मिलती। वीडिय़ो कांफ्रेंसिंग के जरिए देश के विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों से रू-ब-रू होते हुए मोदी ने नेतृत्व क्षमता, अच्छे वक्ता बनने देश की सेवा सहित विभिन्न विषयों पर खुलकर बातचीत की। मोदी ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद भी वे बच्चों को पढ़ाने लगे और जीवन की अंतिम सांस तक उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया। हमें रोबोट नहीं बनना चाहिए बल्कि संवेदनशील होना चाहिए।