टी—20 मुकाबला आज : भारत और दक्षिण अफ्रीका होंगे आमने—सामने
धर्मशाला : सदाबहार धौलाधार की पहाड़ियों में स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आज शाम 7 बजे से खेले जाने वाले पहले टी-20 क्रिकेट मैच मेजबान टीम इंडिया मेहमान दक्षिण अफ्रीका से हिसाब बराबर करने के इरादे से उतरेगी।
भारत ने इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही एकमात्र टी-20 मैच खेला है, जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। धर्मशाला मैदान में भारतीय टीम सिर्फ एक टेस्ट और दो वनडे मैच ही जीत पाई है जबकि दो वनडे और एक टी-20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। धर्मशाला स्टेडियम अभी तक भारतीय टीम ने एक टेस्ट, चार वनडे और एक टी-20 मुकाबला खेला है। इसके अलावा विदेशी टीमों के बीच धर्मशाला में कुल आठ टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। 2006 से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अभी तक 13 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें आठ में भारत और पांच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत दर्ज की है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी-20 मैच 24 फरवरी, 2018 को खेला गया था।