स्पोर्ट्स
टी-20 में विंडीज के आगे फिसड्डी रही है टीम इंडिया, रिकॉर्ड देखकर आ जायेगी शर्म
![टी-20 में विंडीज के आगे फिसड्डी रही है टीम इंडिया, रिकॉर्ड देखकर आ जायेगी शर्म](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/india.jpg)
टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप फिर वन-डे में 3-1 से सीरीज जीत के बाद अब टी-20 श्रृंखला में भी भारतीय टीम वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। मगर रविवार से शुरू हो रही इस फटाफट क्रिकेट की सीरीज में भारत को कैरेबियाई टीम की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।
![टी-20 में विंडीज के आगे फिसड्डी रही है टीम इंडिया, रिकॉर्ड देखकर आ जायेगी शर्म](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/india.jpg)
इंटरनेशनल क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर रहा हैं। इनके बीच हुए 8 टी-20 मैचों में से वेस्टइंडीज ने 5 तथा भारत ने दो मैच जीते, इनका एक मैच बेनतीजा रहा।
भारत कभी भी वेस्टइंडीज को टी-20 में अपने घर में हरा नहीं पाया है। इनके बीच हिंदुस्तानी सरजमीं पर अब तक मात्र 1 टी-20 मैच खेला गया। 2016 टी-20 विश्व कप के इस सेमीफाइनल मुकाबले में विंडीज भारत को 7 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट से बाहर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। फिर इंग्लैंड को पटकते हुए विश्व करप अपने नाम किया था।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Capture-3.jpg)
भारतीय क्रिकेटर्स को टी-20 फॉर्मेट में भले ही महारत हासिल हो, लेकिन वह इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज को पिछले चार साल में हरा नहीं पाया है। भारत ने पिछली बार वेस्टइंडीज को 23 मार्च 2014 को ढाका में 7 विकेट से हराया था। इसके बाद इनके बीच हुए चार मैचों में से तीन मैचों में कैरेबियाई खिलाड़ियों ने बाजी मारी जबकि एक मैच बेनतीजा रहा।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Capture-4.jpg)
टीम इंडिया को इस सीरीज में अपने दो प्रमुख खिलाड़ियों विराट कोहली और एमएस धोनी की कमी खलेगी। हालांकि पिछले कुछ सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। विंडीज से 2016 में टी-20 विश्व कप गंवाने के बाद खेली 12 सीरीज में उन सभी सात श्रृंखलाओं पर कब्जा जमाया है, जहां कम से कम तीन मैच खेले गए हो।
04 नवंबर पहला टी-20 कोलकाता (ईडेन गार्डन) रात 7:00 बजे
06 नवंबर दूसरा टी-20 लखनऊ (इकाना स्टेडियम) रात 7:00 बजे
11 नवंबर तीसरा टी-20 चेन्नई (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम) रात 7:00 बजे
06 नवंबर दूसरा टी-20 लखनऊ (इकाना स्टेडियम) रात 7:00 बजे
11 नवंबर तीसरा टी-20 चेन्नई (एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम) रात 7:00 बजे
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, शाहबाज नदीम।
वेस्टइंडीज टीम: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर, इविन लुईस, ओबेद मैकॉय, कीमो पॉल, खारी पियरे, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, शेरफाने रदरफोर्ड, ओशाने थॉमस।