दस्तक टाइम्स/एजेंसी
राजस्थान। जैसलमेर के पोकरण फायरिंग रेंज में मंगलवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सेना की ओर से किए जा रहे अभ्यास के दौरान एक टैंक का गोला फट गया। इससे एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई है।घटना सुबह की है, जब सेना की ओर से फायरिंग का अभ्यास किया जा रहा था। इसी दौरान अभ्यास के लिए काम ली जा रही सैन्य सामग्री के बीच रखा टैंक का एक गोला फट गया। इस दौरान यहां 75 अार्म्ड में मेजर ध्रुव यादव की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद सेना के जवानों-अफसरों में मायूसी छा गई है। एक अफसर की मौत पर सन्नाटा छा गया है। मेजर ध्रुव यादव मूल रूप से हरियाणा के हैं।अचानक टैंक का गोला फटने और हादसे में सैन्य अफसर की मौत के बाद सेना ने कोर्ट ऑफ एंक्वायरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश के बाद जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।आर्मी प्रवक्ता कर्नल मनीष ओझा ने भी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इसकी जांच की घोषणा की गई है। उन्होंने घटना का मंगलवार रात को होना बताया है।राजस्थान का पोकरण वही क्षेत्र है, जहां पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के समय परमाणु विस्फोट किए गए थे। तब से ही पोकरण सेना के लिए अहम स्थान रहा है। यहीं पर बड़े सैन्य अभ्यास किए जाते हैं।