राज्य

टैक्‍सी चालक की लापरवाही ने ली 5 की जान, खाई में गिरा दी बस

हिमाचल के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल के तहत आने वाले खणाग के समीप एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एनएच -305 माशनुनाला में एचआरटीसी की खड़ी बस एक व्यक्ति की लापरवाही से अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस में बैठे 13 लोगों में से तीन की मौके पर मौत पर हो गई जबकि दो महिलाओं ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा सात घायलों में से चार गंभीर हैं जिन्हें आनी से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। बाकी कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन हैं। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम आनी में चल रहे स्वतंत्रता समारोह को बीच में ही छोड़कर घटना स्थल की ओर रवाना हुई और रेस्कयू में जुट गए ।

टैक्‍सी चालक की लापरवाही ने ली 5 की जान, खाई में गिरा दी बसमृतकों की सूची
आदर्श (18) सुपुत्र सुरेंद्र, निवासी रूना (आनी)
मंजु (18) सुपुत्री भगत राम निवासी ढमाहर (आनी)
टेक राम (45) सुपुत्र सुखदेव निवासी करमेढ़ (आनी)
अनिता पत्नी घनश्याम निवासी महोग (आनी)
गोयला देवी पत्नी मंगत राम निवासी जिभी (बंजार)

डीएसपी आनी बलदेव ठाकुर ने बताया कि खणाग क्षेत्र में हो रहे भारी भूस्खलन से एनएच 305 पिछले तीन हफ्ते से बंद पड़ा है ऐसे में यहां से कुल्लू की आवाजाही के लिए सवारियां माश्नुनाला से पैदल जाकर दूसरी तरफ लगी सरकारी और निजी वाहनों में सफर करते हैं। सुबह कुल्लू से बागीपुल बस माश्नुनाला तक पहुंची तो चालक ने यहां अपनी बस मोड़ पर खड़ी कर आनी की तरफ से आ रही सवारियों का इंतजार किया। चालक-परिचालक थोड़ा आगे टहलने गए। इसी दौरान कुल्लू की ओर जाने वाली सवारियां भी खड़ी बस में बैठती गईं।

उसी समय बंजार का निजी टैक्सी चालक अपनी गाड़ी को वहां से निकालने के चक्कर में खड़ी सरकारी बस पर चढ़ गया। जैसे ही उसने गाड़ी के गीयर पर हाथ लगाया तो बस खड़ी चढ़ाई पर होने के कारण वहां से अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के चालक-परिचालक को इस बात का पता ही नहीं चला कि हादसा हो गया है और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। बस के परखचे उड़ गये और बस के अंदर बैठी 13 सवारियों में से चार की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।
 

उसी समय बंजार का निजी टैक्सी चालक अपनी गाड़ी को वहां से निकालने के चक्कर में खड़ी सरकारी बस पर चढ़ गया। जैसे ही उसने गाड़ी के गीयर पर हाथ लगाया तो बस खड़ी चढ़ाई पर होने के कारण वहां से अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के चालक-परिचालक को इस बात का पता ही नहीं चला कि हादसा हो गया है और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। बस के परखचे उड़ गये और बस के अंदर बैठी 13 सवारियों में से चार की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।
उसी समय बंजार का निजी टैक्सी चालक अपनी गाड़ी को वहां से निकालने के चक्कर में खड़ी सरकारी बस पर चढ़ गया। जैसे ही उसने गाड़ी के गीयर पर हाथ लगाया तो बस खड़ी चढ़ाई पर होने के कारण वहां से अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के चालक-परिचालक को इस बात का पता ही नहीं चला कि हादसा हो गया है और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है। बस के परखचे उड़ गये और बस के अंदर बैठी 13 सवारियों में से चार की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गए।
 
 
 
 

Related Articles

Back to top button