दस्तक टाइम्स/एजेंसी: डेस्कः टेक्सास यूनिवर्सिटी के ताजा शोध में 79 प्रतिशत लोगों ने यह स्वीकारा है कि उन्होंने अपना पहला टैटू बिना सोचे-समझे बनवाया और इसका उन्हें खेद है। ज्यादातर लोग टैटू के आकर्षक डिजाइंस चुनते हैं, लेकिन उसका अर्थ पता नहीं होता। ऐसे में टैटू बनवाते वक़्त अाप इन बातों पर विशेष रूप से गौर करें….
स्पैलिंग दो बार चेक करें: कई बार लोग अपने प्रियजनों का नाम, कोई फेमस कोट गुदवाते हैं। लेकिन डिजाइनर फोंट के चक्कर में स्पेिलंग ठीकसे चेक नहीं करते। टैटू आर्टिस्ट पर स्पेलिंग की जिम्मेदारी न छोड़ें, बल्कि डिक्शनरी, इंटरनेट पर स्पेलिंग दोबारा चेक करें, फिर बनवाएं।
बचकाने डिजाइन्स से बचें: परमानेंट टैटू करवाने जा रही हैं तो डिजाइन ऐसा चुनें, जो बढ़ती उम्र के बाद भी अच्छा लगे। युवा उम्र में अाप कोई फंकी टैटू बनवा सकती हैं, लेकिन उम्र बढ़ने के बाद कहीं यह आपको हंसी का पात्र न बना दे, यह बात ध्यान में रखकर टैटू की डिजाइन फाइनल करें। कार्टून कैरेक्टर्स, बेतुके कोटेशन न लिखवाएं।
सिंबल और ट्राइबल टैटू पर रिसर्च: यिद आप को विशेष चिन्ह या ट्राइबल आर्ट टैटू की शौकीन हैं तो उसे बनवाने से पहले पूरी रिसर्च करें। इतिहास जानना ज़रूरी इसलिए है, क्योंकि एक चिन्ह का अर्थ अलग-अलग ट्राइब्स के लिए डिफरेंट होता है। कई बार सेलेब्स में ऐेस में धोखा खा जाते हैं।
विजिबल न हो टैटू: यदि टैटू सिर्फ शौक के लिए बनवाना है और उससे खासा लगाव नहीं है तो उसे ऐसी जगह बनवाएं, जहां वह आसानी से न दिखे। जैसे, इंटरनेशनल फैशन आइकन विक्टोरिया बैकहम ने गर्दन के पीछे टैटू बनवाया है।
लवर के नाम से बचें: आप अपने बॉयफ्रेंड या मंगेतर के नाम का टैटू गुदवाने से बचें। टैटू आर्टिस्ट बताते हैं कि ज्यादातर लोग ऐसा टैटू बनवाने के बाद उसकी डिजाइन में तब्दीली के लिए आते हैं। रिश्ता टूटने के बाद वह टैटू आपको असहज स्थिति में डाल सकता है। हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली ने अपने पहले पति के नाम का टैटू करवाया था। संबंध विच्छेद के बाद स्पेलिंग में तब्दीली कर बच्चों के नाम का टैटू वहीं पर गुदवाया।
बातचीत ज़रूर करें: टैटू करवाने से पहले दोस्तों से भी राय-मशविरा करें। इससे आपको टैटू के सिलेक्शन में मदद मिल जाएगी। वे आपको साइज़ की भी जानकारी दे देंगे। टैटू आर्टिस्ट से भी बात करें कि किस तरह की डिजाइन, बॉडी के किस हिस्से में ज्यादा अच्छी लगेगी। टैटू बनवाने का फैसला अकेले कभी भी न लें।
बातचीत ज़रूर करें: टैटू करवाने से पहले दोस्तों से भी राय-मशविरा करें। इससे आपको टैटू के सिलेक्शन में मदद मिल जाएगी। वे आपको साइज़ की भी जानकारी दे देंगे। टैटू आर्टिस्ट से भी बात करें कि किस तरह की डिजाइन, बॉडी के किस हिस्से में ज्यादा अच्छी लगेगी। टैटू बनवाने का फैसला अकेले कभी भी न लें।