टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय
टॉपर्स मामले में चार छात्रों समेत सात लोगों पर FIR दर्ज
एजेंसी/ पटना: टॉपर्स मामले में चार छात्रों समेत सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद डीजीपी पीके ठाकुर के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है. मंगलवार को जाँच टीम मामले के सिलसिले में पटना में बिहार बोर्ड, इंटर काउंसिल और वैशाली के विशुन राय कॉलेज व जीए इंटर कॉलेज पहुंचीं.
जहाँ डीएसपी विधि-व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी के नेतृत्व में पुलिस टीम वैशाली पहुंची थी और विशुन राय कॉलेज, कीरतपुर, भगवानपुर व जीए इंटर कॉलेज, हाजीपुर के प्रशासन से पूछताछ की. इसके बाद इंटर परीक्षा से जुड़े तमाम कागजात लेकर लौट गयी.
दूसरी टीम पटना के फ्रेजर रोड स्थित बिहार बोर्ड कार्यालय पहुंची, जहां बोर्ड के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह से पूछताछ की और उनके कार्यालय का कंप्यूटर जब्त कर लिया. एक और टीम इंटर काउंसिल कार्यालय पहुंची.