ज्ञान भंडार
ट्रक का गेट टूटा, सिक्कों से भरे 6 ड्रम सड़क पर बिखरे, मची लूट

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-गुजरात:

सूरत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सूरत की सीमा से लगे महाराष्ट्र जिले के नरडाणा गांव के पास सड़क की रिपेयरिंग का काम चल रहा था। इसी दौरान सिक्कों से भरा एक ट्रक यहां से गुजरा। ट्रक चालक ने तेजी से स्टेयरिंग दूसरी ओर घुमाया तो 6 ड्रम ट्रक का दरवाजा तोड़कर बाहर गिर गए। ड्रमों के गिरते ही पूरी सड़क पर सिक्के बिखर गए। स्थानीय लोगों के साथ इस मौके का फायदा राहगीरों ने भी उठाना शुरू कर दिया। हालांकि, ट्रक चालक और उसके अन्य साथियों ने लोगों को ऐसा करने से रोका और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सिक्के एकत्रित करवाकर वापस ट्रक को रवाना करवा दिया।