राज्य

ट्राइसिटी का पहला स्मार्ट स्कूल शुरू, दाखिला चाहिए, आवेदन करें

manav-mangal-school-56d90d6fccd92_exlदस्तक टाइम्स एजेंसी/मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स जीरकपुर में ट्राइसिटी का पहला स्मार्ट, गीन और फ्लिप लर्निंग स्कूल खोलने जा रहा है। इसकी घोषणा 2007 में की गई थी। अब स्कूल जीरकपुर में 1 अप्रैल 2016 से शुरू हो रहा है। प्री-नर्सरी से से सातवीं क्लास में करीब 1000 विद्यार्थियों को पहले सत्र में दाखिला मिलेगा।

800 सीटों पर उद्घाटन होने से पहले ही रजिस्ट्रेशन हो चुका है। बची सीटों के लिए 21 मार्च तक आवेदन स्वीकार होंगे। वीरवार एक प्रेस वार्ता में मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल डायरेक्टर संजय सरदाना ने जीरकपुर में शुरू हो रहे स्कूल के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जीरकपुर में तैयार मानव मंगल स्कूल ट्राइसिटी का पहला ग्रीन और टेक स्मार्ट फ्लिप लर्निंग स्कूल होगा।� स्कूल को इंटरनेशनल एजेंसी आईजीबीसी से ग्रीन स्कूल का गोल्ड सर्टिफिकेट मिला है।

पहला फ्लिप लर्निंग स्कूल
सरदाना ने बताया कि मानव मंगल ने मोहाली में 2007 में ट्राइसिटी का पहला स्मार्ट स्कूल शुरू किया था। जीरकपुर में एक कदम आगे बढ़ते हुए फ्लिप लर्निंग� टेक्नोलॉजी से बच्चों को पढ़ाया जाएगा।

बच्चों को पढ़ाए जाने वाला पूरा मैटीरियल अभिभावकों को पहले ही ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। पूरे प्रोसेस में अभिभावकों की भागेदारी भी पूरी रहेगी। दाखिला संबंधी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7087800222 शुरू की गई है।

एयर कंडीशन होगा स्कूल कैंपस
मानव मंगल स्मार्ट वर्ल्ड स्कूल पूरी तरह एयरकंडीशन होगा। 3 एकड़ में बने स्कूल में 65 एसी कमरे और खेल मैदान हैं। हर क्लास में 5 सेक्शन होंगे। प्रत्येक सेक्शन में 24 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा।

इनडोर स्टेडियम में स्वीमिंग, लॉन टेनिस, स्केटिंग, बास्केटबाल सहित 12 से अधिक गेम्स की सुविधा मिलेगी। एंट्री लेवल पर 25 हजार फीस और 3 हजार ट्यूशन फीस होगी। बच्चों के लिए एसी बसें और उनमें जीपीएस सिस्टम होगा।

मानव मंगल ग्रुप का चौथा स्कूल मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स का जीरकपुर में चौथा स्कूल होगा। सरदाना ने बताया कि 1968 में चंडीगढ़ में एक रिहायशी इमारत में स्कूल की शुरुआत हुई। 5 मार्च को पहले स्कूल के 48 साल पूरे हो रहे हैं। इसी मौके पर जीरकपुर में तैयार मानव मंगल स्मार्ट वर्ल्ड की शुरुआत होगी।

पंजाब के शिक्षा मंत्री डॉ. डीएस चीमा नए स्कूल का उद्घाटन करेंगे। सरदाना ने बताया ग्रुप का ट्राइसिटी के हर क्षेत्र के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए स्कूल खोला गया है। भविष्य में मुल्लांपुर में भी नया स्कूल बनाने की योजना है।

जीरकपुर में मानव मंगल स्मार्ट वर्ल्ड स्कूल को आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ तैयार करने की कोशिश की है। स्कूल कैरिकुलम से लेकर बच्चों की ओवर ऑल डेवलेपमेंट पर फोकस रहेगा।� मॉडल स्कूल के तौर पर तैयार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button