वहीं चयनकर्ताओं की कार्यनीति पर एक बार फिर सवाल खड़े होने लगे हैं। दरअसल श्रीलंका में होने वाली इस ट्राय सीरीज में रिषभ पंत, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर जैसे यंगस्टर्स को मौका मिला है।
वहीं घरेलू क्रिकेट में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मयंक अग्रवाल को चयनकर्ताओं ने एक बार फिर नजरअंदाज किया है। कर्नाटक के इस धांसू बल्लेबाज ने हालिया सीजन में 2000 से भी ज्याद रन ठोके हैं। उन्होंने रणजी में एक ट्रिपल सेंचुरी समेत पांच शतक लगाए थे।
विजय हजारे ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी के बल्ले से जमकर रन निकले। इस टूर्नामेंट में मयंक ने तीन शतकों की मदद से सर्वाधिक रन बनाए। इतनी उपलब्धियों के बाद भी मयंक अग्रवाल को आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में जगह नहीं मिली।
निदहास ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल को शामिल न किए जाने पर चयनकर्ताओं ने कहा कि मयंक की शानदार फॉर्म आने से पहले ही ट्राय सीरीज के लिए स्क्वाड बन चुका था। हालांकि मयंक की फॉर्म को देखते हुए उन्हें निश्चित ही जून में अफगानिस्तान के खिलाफ मौका मिल सकता है।