स्पोर्ट्स डेस्क : पेरिस तीरंदाजी विश्व कप में पुरुष कम्पाउंड वर्ग में भारत से अभिषेक वर्मा ने अमेरिका के क्रिष स्काफ को टाई ब्रेक में हराकर इस टूर्नामेंट में गोल्ड मैडल अपने नाम किया.
अभिषेक और स्काफ दोनों का निर्धारित टाइम में स्कोर 148-148 से बराबर रहा था, जिसके बाद टाई ब्रेक का सहारा लिया गया जिसमें अभिषेक ने 10 पर निशाना साध कर गोल्ड मैडल जीता.
अमेरिकी तीरंदाज नौ पर ही निशाना लगा सके और उन्हें मात देकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. अभिषेक ने इससे पहले सेमीफाइनल में रूस के एंटोन बुलेव को 146-138 से मात देकर खिताबी मैच में जगह बना ली थी, वही स्काफ ने भारत के अमन सैनी को नजदीकी मैच में 150-149 से हारकर फ़ाइनल में एंट्री ली थी.