टॉप न्यूज़राज्य
ट्रेन टिकट के लिए अब आधार कार्ड होगा जरूरी
नई दिल्ली: रेल टिकट रिजर्व कराते वक्त सीनियर सिटीजंस के लिए जल्द ही आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआत इसी साल दिसंबर से हो सकती है।
रेलवे को लग रहा है कि इसे लागू करने से सीनियर सिटीजंस के नाम पर अवैध तरीके से रेल किराए में छूट लेने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी।
इसकी एक वजह यह भी है कि सिर्फ उम्र भरने के साथ ही कम्प्यूटर से खुद ही सीनियर सिटीजन को रेल किराए में छूट मिल जाती है। इसका फायदा कई बार ऐसे लोग भी उठा लेते हैं, जो इस दायरे में नहीं आते।